• अध्यक्ष

    श्री अमृत अभिजात, आईएएस

    अध्यक्ष
    उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय)

  • रामगढ़ ताल गोरखपुर - 15 एमएलडी एसटीपी
  • इंदिरापुरम पी-द्वितीय - 74 एमएलडी एसटीपी
  • धन्दुपुर आगरा  - एसटीपी 78 एमएलडी
  • Ranney Well THA WS Ghaziabad
  • गंगा जल आपूर्ति के लिए आरसीसी पुल - 200 क्यूसेक

स्वागतम्

प्रदेश में जल सम्पूर्ति एवं जलोत्सारण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1927 में जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का गठन किया गया था। वर्ष 1946 में इसका नाम स्वायत्त शासन अभियंत्रण विभाग कर दिया गया। जून 1975 में यह विभाग उत्तर प्रदेश जल संभरण तथा सीवर व्यवस्था अधिनियम 1975 (अधिनियम संख्या-43, 1975) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम में परिवर्तित किया गया। उ.प्र. जल निगम (नगरीय) 18 जून 1975 में अस्तित्व में आया। इस अधिनियम के अनुसार जल निगम (नगरीय) का कार्य क्षेत्र पूरा उत्तर प्रदेश (कौंटोन्मेन्ट क्षेत्र को छोड़कर) है।

और पढ़ें

निविदाएं

वीडियो

समाचार एवं कार्यक्रम

सभी देंखे

नोटिस और घोषणा

सभी देखें

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

बेहतर पर्यावरण के लिए सही समाधान

यहां क्लिक करे

जल बचाएं जीवन बचाएं