जल निगम कार्यालयों का विवरण

अंतिम नवीनीकृत : सोमवार, Sep 2 2024 5:46PM

वर्तमान में प्रदेश में जल निगम में 40 मण्डल एवं 160 खण्डीय कार्यालय कार्यरत हैं। इन कार्यालयों का संचालन लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद,
झाँसी, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, फैजाबाद तथा वाराणसी स्थित क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं एवं मुख्य अभियंता (विद्युत / यांत्रिक ) द्वारा किया जाता है।

मण्डलों/खण्डीय कार्यालयों का विवरण निम्न प्रकार है:-

क्षेत्र मण्डल खण्ड
लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर,  गाजियाबाद, झाँसी, कानपुर, आगरा, 31 (सिविल) 131 (सिविल)
मुरादाबाद, फैजाबाद तथा वाराणसी 09 (विद्युत / यांत्रिक) 29 (विद्युत / यांत्रिक)
योग 40 160

संगठन संरचना